पालसोड़ा में निकलेंगी बालाजी की धर्म ध्वजाएं
हनुमान चालीसा का होगा सामूहिक पाठ
नीमच।पूर्णाहुति आयोजन 31वे सुंदरकांड में आमंत्रित की जा रही 131हनुमान मंदिरों की धर्म ध्वजा के क्रम में 21फरवरी 2023 मंगलवार को ग्राम पालसोड़ा स्थित महिषासुर मर्दनी माताजी ,बालाजी मंदिर पर शाम 6:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (सात बार) का आयोजन किया जा रहा है। सर्व समाज जन–जागरण को लेकर 31सुंदरकांड आयोजन के लिए संकल्पित पंडित शैलेष जोशी ने बताया की महिषासुर मर्दनी मंदिर, पालसोड़ा पर आज सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में श्री खेड़ापति बालाजी फतेहनगर,श्री खेड़ापति बालाजी देवीपुरा,श्री जय वीर हनुमान मंदिर पिपलिया व्यास, श्री बालाजी मंदिर जेतपुरा,श्री बालाजी मंदिर राम जानकी मंदिर मालिया,श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर बामनिया,श्री बालाजी मंदिर कचौली,श्री वीर हनुमान चारभुजा मंदिर भंवरासा,श्री बालाजी मंदिर भोपालगंज़, श्री चारभुजा बालाजी मंदिर पालसोड़ा,श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पालसोड़ा,श्री बाघ वाले बालाजी मंदिर, पालसोड़ा,श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर पालसोड़ा एवम श्री बालाजी मंदिर मेलकी मेवाड़ सहित अन्य बालाजी मंदिरों की धर्म ध्वजाएं भक्तिभाव से पहुंचेगी।
महिषासुर मर्दनी माताजी मंदिर पालसोड़ा सहित सभी धर्म ध्वजाएं शाम 5 बजे पालसोडा में धूमधाम से भ्रमण कर पुनः महिषासुर मर्दनी मंदिर पहुंचेगी जहां सभी बालाजी भक्तगणों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
साथ ही उपस्थित हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प दिलाकर जोशी दंपत्ति द्वारा पूर्णाहुति 31वे आयोजन में धर्म ध्वजा के साथ सम्मिलित होने का आग्रह भी किया जाएगा। इसके पश्चात हनुमानजी व भारत माता की
महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...