पर्यावरण को लेकर पीजी कॉलेज में कार्यशाला आयोजित
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विभाग में पर्यावरण संरक्षण विषय एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आर. के. सोहनी ने पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय को हमारे दैनिक जीवन से जोड़ते हुए बताया कि हमारी संस्कृति में हमेशा से ही पर्यावरण को महत्व दिया गया है एवं हमारे हर कार्य- कलाप में पर्यावरण संरक्षण जुड़ा हुआ है, इसमें महिलाओं की विशेष भूमिका रहती है।
आधुनिकता के चलते हमने पर्यावरण को चारों ओर से नष्ट कर दियाहैं ।उन्होंने उपनिषद का सूत्र बताते हुए कहा 'तेन त्यक्तेन भुंजीथा' यानि मानव को त्याग पूर्ण भोग ही करना चाहिए। हमें प्रकृति का उपयोग कम से कम करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरा- जल-वायु सब संरक्षित रहे। विषय प्रवर्तन वनस्पति विभाग की प्राध्यापिका डॉ. प्रेरणा मित्रा द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने जल सरंक्षण अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया l
प्रो. गौतम मेघवाल ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रकृति रक्षति रक्षिता ज्ञानी अगर हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो ही प्रकृति हमारी संरक्षक बनेगी।
इस मौके पर ईको क्लब की संयोजक एवं जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सी. एस. गुप्ता, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सी. एल. निगंवाल, डा. संतोष शर्मा, प्रो सिद्धार्थ बरोड़ा, सुधाकर राव, प्रो मैत्री चौधरी, डॉ. शिखा ओझा, डॉ. चीना मिंडा, श्रीमती मनीषा कोठारी, प्रो. ज्योति पंवार प्रो हिमांशी रायगौर प्रो. प्रकाश दास,
कुंदन माली सुनील शर्मा आदि व बड़ी संख्या मे छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...