जिले के 87 व्‍यक्तियों में से 41 की नेगेटिव रिपोर्ट 1 पोसिटिव प्राप्‍त 45 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष

*जिले में 4324 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण* स्वास्थ्य विभाग द्वारा गली मोहल्ले को किया जा रहा सेनिटाइज मन्दसौर 11 अप्रैल 20/ जिले में स्थापित कोरोनावायरस पर दिनोंदिन कोरोना से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे, सातों दिन सक्रिय हैं। अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो कोरोना कंट्रोल रूम नम्बर 07422-255596, 07422-255203, 07422-255033 व व्हाट्सएप न. 8889788304 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु द्वितीय चरण में माईक्रोप्‍लान के अनुसार राजस्‍थान की सीमा एवं अन्‍य जिलों से लगे हुए ग्रामों में बाहर से आने वाले व्‍यक्तियों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सर्वेक्षण एवं सर्दी खांसी के पाये गये मरीजों की जॉच की गई । चिकित्‍सकीय दल 18 बनाये गये । ब्‍लाक मल्‍हारगढ में 2 दल, ब्‍लाक सीतामउ में 5, ब्‍लाक संधारा में 2, मेलखेडा में 9 इनके द्वारा 30 ग्रामों का भ्रमण किया गया । जिसमें चिकित्‍सकीय दल एवं पेरामेडिकल, आशाकार्यकर्ता द्वारा मल्‍हारगढ में 5 , सीतामउ में 5, संधारा में 11, मेलखेडा में 9 में भ्रमण किया गया है। दलों द्वारा दिनांक 11.04.2020 को जिले में 29 ग्रामों में हाथ धुलाई एवं ब्‍लीचिंग बनाने की विधि बतायी गयी, जिसमें ब्‍लाक मल्‍हारगढ में 4, सीतामउ 5, संधारा में 11, मेलखेडा में 9 बतायी गयी। इसके साथ-साथ लोगों में जागरूकता के उददेश्‍य के पेम्‍पलेट वितरण का कार्य किया गया, जिसका उददेश्‍य लोगों में सोशल डिस्‍टेंस, मास्‍क पहनने की विधि, सेनेटाईजर करना अनिवार्य है तथा घरो से बाहर ना निकले, इस संबंध में जानकारी दी गई। इसमें 110 व्‍यक्तियों की उपस्थित रही। भ्रमण के दौरान सामान्‍य सर्दी खांसी के 47 मरीज मिले जिनका उपचार किया गया। 18 ग्रामों में क्‍लोरिन साल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य भी किया गया। मल्‍हारगढ में 2 ग्राम, सीतामउ में 5 ग्राम, संधारा में 11 ग्रामों में क्‍लोरिन सोल्‍यूशन से स्‍प्रे का कार्य किया गया । जिले में 9691 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 8571 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 4216 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 31 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 4324 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 87 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 42 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 1 पोजिटीव एवं 41 नेगिटिव पाये गये है। 45 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु कौन-कौन से सुरक्षा उपायो को बढावा दिया जाना है :- 1. सभी रहवासियों से निवेदन है कि आप अपने घरों के अंदर ही रहे। 2. प्रत्‍येक आधे घंटे में साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धोए। 3. मुह पर मास्‍क अनिवार्यत: लगाये। प्रशासन आपकी सुरक्षा के सभी उपाय कर रहा है, कृपया पूर्ण सहयोग करें।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...