पुलिस चौकी भैसोदामंडी थाना मानपुरा ने किया चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय संगठित ईरानी गंग

पुलिस चौकी भैसोदामंडी थाना मानपुरा ने किया चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय संगठित ईरानी गंग
चैन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के मुखिया को किया गिरफतार मंदसोर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया जी के द्वारा जिले में गंभीर संपत्ति संबंधित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं प्रभारी SOOP सीतामऊ निकीता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भानुपरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव एवं सायबर सेल प्रभारी निरी. जितेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में प्रभारी सोदामडी उप निरी कपिल सौराष्टीय और उप निरीक्षक सुनील जाटव व टीम के द्वारा दिनांक 27.03.2023 को हुई चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.03.2023 को पुलिस चौकी भैसोदामडी पर फरियादिया किरण पति स्व. दिनेश जैन आयु 52 वर्ष निवासी जानविहार रोड, मेसोदा मही द्वारा अपने किराने की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किराने का सामान लेने का बहाना बनाकर उसके गले से चेन लूटने की रिपोर्ट करने पर अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 98/23 धारा 392,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी का अनात आरोपीगण की तलाश की गयी तथा सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, अपराध सदर के मुखिया गुल सिजी उर्फ पिंगु अनी पिता मनावर अली जाति इरानी आयु 20 वर्ष निवासी हुसैन टेकरी थाना जायरा शहर जिला रतलाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपराध में उपयोग की गयी बिना नंबर की काले रंग की युनिकाने मोटरसाइकल लूटी गई सोने की चेन को आरोपी के कब्जे से हुसैन टेकरी से जम किया गया। गिरफ्तार आरोपी गुल मिजो उर्फ पिंगु अनी पिता मनावर अली द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त लुट की घटना की योजना उसने अपने हुसैन टेकरी स्थित घर पर अपने साथीगण बाकर अली पिता अमजद अली निवासी बेवडी थाणे महाराष्ट्र एवं नयी पिता गरीब हुसैन निवासी कोट नगर अकलूज सोलापुर महाराष्ट्र के साथ मिलकर बनाई थी दिनांक 27.03.2023 को सोने की चैन की लूट करने के बाद दोनों फरार आरोपीगण आरोपी गुल मिर्जा उर्फ अली पिता मनावर अली के घर गये तथा मोटर साइकल व सोने की चेन सुरक्षित रखने के लिये गुल मिर्जा को दी तथा मामला शांत होने के बाद सोने के चैन को बेचकर रुपये बराबर-बराबर वाटने की योजना थी परंतु उसके पूर्व ही आरोपी गुल मिर्जा को मय मोटर साइकल व सोने की चैन के गिरफ्तार कर लिया गया। गुल मिनी द्वारा दोनों फरार आरोपीगण को अपने घर रात्री में समय दिया। जो आरोपी गुल मिर्जा के विरुद्ध अपराध धारा 120-बी 212 भादवि का इजाफा किया गया। गिरफ्तारशुदाआरोपियों के नाम गुन मिजी उर्फ पिंगु अनी पिता मनावर अनी जति इरानी आयु 70 वर्ष निवासी हुसैन टेकरी थाना परा शहर जिला रतलाम फरार आरोपी का नाम - 01 बार अली पिता अमजद अली जाति ईरानी निवासी वही गाणे महाराष्ट्र 02 नवी पिता गरीब हुसैन निवासी कोट नगर अकलूज सोलापुर महाराष्ट्र दमका 01. एक बिना नंबर की युनिकाने मोटर साइकल (कीमत 70000/- रुपये) 102. सोने की चेन वजन करीब 15 ग्राम (कीमत 60000/- रुपये) सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव थाना प्रभारी मानपुरा, उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी मसौदामंडी उनि सुनील कुमार जाटव, सऊनी डी. एस डामोर प्रआर 639 आशीष वैरागी, प्रधान आर 235 मुजफरउददीन प्रधान आर 588 गंगाचरण, आर 851 करणसिंह, आर 622 राकेश नागदा एवं आर 467 मनीष बल साइबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...