समाज के प्रोत्साहन से प्रतिभाएं निखरती हैं- पूज्य महेश चेतन्य जी महाराज
संगठन से ही आदर्श समाज का निर्माण होता है- श्री तिवारी
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
मन्दसौर:- प्रतिभाएं हर घर में होती है यदि समाज इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें तो वे और अधिक मुखरित हो कर अपने अपने लक्ष्य तक पहुंच कर अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित कर सकती है।
ये उदगार व्यक्त किये श्री चेतन्य आश्रम के पूज्य संत श्री महेश चेतन्य जी महाराज ने। आप जीवागंज स्थित जगदीश विलास में श्री गुर्जरगौड़ ब्राहम्ण समाज द्वारा स्व.डाडम चन्द्र जोशी व स्व.मनोरमा जोशी की स्मृति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा कि प्रतिभाओं को हर जगह सम्मान मिलता है किंतु समाज के मंच पर सम्मान मिलना सबसे बड़े गर्व की बात होती है। महाराज श्री ने गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज को इस रचनात्मक आयोजन के लिये साधुवाद दिया।
आपने समाज द्वारा जगदीश विलास में पशुपतिनाथ मंदिर के प्रतिष्ठापक ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्षानन्द जी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के संकल्प की सराहना की व इस पुनीत कार्य के लिए अपनी ओर से 5100 रु सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने गुर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी रथयात्रा महोत्सव में नगर व अंचल के सभी सनातन वैष्णव परम्परा के समाजजनों को सम्मिलित करने की पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
समारोह के विशिष्ट अतिथि अ.भा.गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश तिवारी ने कहा कि समाज का संगठन यदि रचनात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे तो समाज को एक आदर्श स्वरूप प्रदान किया जा सकता है
मन्दसौर में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने आदर्श समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है बच्चों को अपने समाज के आंगन में जब प्रोत्साहन मिलता है तो यह उनके जीवन की एक बड़ी उपलब्धि होती है। श्री तिवारी ने जगदीश विलास में स्वामी प्रत्यक्षानन्द जी महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए 11 हजार रू.देने की घोषणा की।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ मन्दिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा पार्टनर ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए प्रतिमा स्थापना के लिए 11 हजार रू.प्रदान करने की घोषणा की। समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री गोपालकृष्ण शर्मा एड., गौतम सहकारी साख संस्था के संरक्षक जी के व्यास, अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, महासभा के जिलाध्यक्ष रुपनारायण जोशी, जनकुपुरा पंचायत के उपाध्यक्ष प.जगदीश लाड़, कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, समाज के वरिष्ठ श्री आनंदीलाल तिवारी, सुरेन्द्र दीक्षित, प्रहलाद शर्मा पेंटर, कैलाश जोशी तथा महर्षि गौतम महिला सोश्यल ग्रुप की ओर से श्रीमती ममता तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए आयोजन की सराहना की।
आरंभ में भगवान श्री जगदीश,महर्षि गौतम, स्व.डाडम चन्द्र जोशी व स्व.मनोरमा जोशी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। संस्कृत विद्यालय के बटुकों ने स्वस्तिवाचन किया। श्रीमती प्रीति पुरोहित व सरिता जोशी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत श्रीमती अरुणा व्यास, सीमा शर्मा अमिता जोशी व कीर्ति तिवारी ने प्रस्तुत किये। समाज के वरिष्ठ कवि व दूरदर्शन-आकाश वाणी के लोक गायक श्री श्याम कुमार चौबे, सुंदरकांड के प्रस्तुतकर्ता प.सुनील पुरोहित ने अपने गायन व समाज की युवा प्रतिभा गुंजन पुरोहित ने वायलिन पर शास्त्रीय राग प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया, टीवी व फिल्मी पर्दे पर अपनी कला प्रदर्शित करने वाले युवा विपिन जोशी ने अपनी मिमिक्री से मनोरंजन किया।
स्वामी श्री प्रत्यक्षा नन्द जी महाराज की प्रतिमा स्थापना के लिए श्री ईश्वरचन्द्र आचार्य परिवार की ओर से 5100 रु. देने की घोषणा, रवि आचार्य ने की इसी प्रकार महेश शर्मा की ओर से अपने 5100 रु. प्रदान करने की घोषणा हेमन्त शर्मा ने की। श्री रूपनारायण जोशी ने 5100 ,स्व.राधेश्याम डोरिया की स्मृति में आदित्य डोरिया ने 5100 रु.,डाडम चंद्र जोशी परिवार की ओर से 2100 रू.प्रदान करने की घोषणा की।
समारोह में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के 50 से अधिक विद्यार्थियों व विभिन्न उपलब्धि प्राप्त युवाओं को भगवान श्री जगदीश की तस्वीर व दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।
पूज्य संत श्री व विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी का स्वागत समाज के वरिष्ठ जनों ने किया। महिला सोश्यल ग्रुप और समाज की महिलाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट किए। महर्षि गौतम जागृति मंच के सर्व श्री प. जगदीश लाड़, सुनील शर्मा एड., ब्रजेश जोशी, अखिलेश शर्मा, प.सुनील पुरोहित, सुभाष जोशी, नीलेश तिवारी, रवि आचार्य, नरेन्द्र जोशी, आदित्य डोरिया, नवनीत शर्मा, योगेश जोशी, अनिल शर्मा, पंकज शर्मा, ओपी जोशी, हेमन्त शर्मा, प. गोपाल लाड़, अजय तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, डॉ. दिनेश शर्मा, नवीन जोशी, पीयूष जोशी, आशुतोष दीक्षित आदि ने पूज्य संत श्री को शाल श्री फल भेंट कर व विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन गुर्जरगौड़ ब्राह्मण जनकुपुरा पंचायत के प्रवक्ता ब्रजेश जोशी ने किया, आभार सुनील शर्मा एड. ने माना, समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।