कलेक्टर के आदेश हवा, अनेक निजी स्कूल और स्टेशनरी संचालक गठबंधन से डाल रहे है पालको की जेब पर डाका- सुरेश भाटी

कलेक्टर के आदेश हवा, अनेक निजी स्कूल और स्टेशनरी संचालक गठबंधन से डाल रहे है पालको की जेब पर डाका- सुरेश भाटी
किताबो से लेकर ड्रेस सभी निर्धारित दुकानो तक ही सीमित, शिक्षा विभाग मौन मंदसौर। लगातार जिला प्रशासन अपने आदेश के माध्यम से आमजन को यह विश्वास दिलाने की कोशिश जरूर कर रहा है कि शिक्षा को माफियाओ के हाथ की कठपुतली नही बनने दिया जायेगा लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। समर वेकेशन के पूर्व नवीन शिक्षा सत्र का आगाज करते हुये अनेक निजी स्कूल संचालक, प्रकाशको एवं स्टेशनरी संचालको के साथ गठबंधन स्थापित कर लिया है जिसके चलते चुनिंदा दुकानो पर ही चुनिंदा स्कूलो की किताबे मनमाने दामो पर मिल रही है। यही आलम जूतो से लेकर स्कूल ड्रेस के मामले में भी देखने को मिल रहा है। यह बात जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने कही। उन्होनें कहा कि शिक्षा व्यापारियो के हाथ की कठपुतली बनकर रह गयी है। स्कूल संचालक एवं बुक प्रकाशको के साथ ही स्टेशनरी संचालको की मिलीभगत के कारण आम नागरिक चाहते हुये भी अपनी स्वेच्छा से किताबे एवं स्कूल ड्रेेस नही ले पा रहा है। राजाखेडी स्थित एक निजी स्कूल संचालक एवं मंदसौर के एक बुक सेलर के कारण प्रतिदिन ग्रामीण नागरिक थक हारकर मनमाने दामो पर किताबे लेने पर विवश है। यही स्थिति मंदसौर नगर के दो अन्य दुकानो पर भी है जिसमें सिर्फ चार स्कूलो की ही किताबे विक्रय होती हैै। भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश पाठय पुस्तक निगम एवं एनसीआरटी द्वारा निर्धारित किताबो के अलावा बडे पैमाने पर निजी स्कूल संचालको ने पतली-पतली और भारी भरकम प्रिंट मूल्य की किताबे लागु कर रखी है जिसकी किमत पचास रूपये से लेकर 500 रूपये तक है, पुरा खेल इसी में हो रहा है। इंदोर के प्रकाशको के ऐजेन्ट और स्टेशनरी संचालको द्वारा भारी भरकम कमीशन देकर किताबे लागु करवाकर आम नागरिको की जेबो पर डाका डाला जा रहा है। उन्होनें कहा कि कलेक्टर महोदय द्वारा स्पष्ट आदेश है कि स्टेशनरी एवं अन्य सामग्री के लिये कोई निर्धारित दुकान नही होगी लेकिन जब किताबे सिर्फ एक या दो दुकानो पर ही उपलब्ध रहेगी तो उससे सिर्फ व्यापार ही हो सकता है आम पालको की भलाई नही। भाटी ने कलेक्टर श्री गौतम से आग्रह किया है कि वे स्पष्ट आदेश दे कि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम एवं एनसीआरटी द्वारा निर्धारित किताबो के अलावा अन्य किताबे स्वेच्छिक रहेगी तभी जाकर कुछ हद तक शिक्षा माफियाओ का गठबंधन रूक सकता है। सुरेश भाटी 9755516609

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया...

ईको क्लब मंदसौर द्वारा प्राकृतिक रंगों से तैयार किया रंग गुलाल

शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l कार्यक्रम का...

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

पीजी कॉलेज में विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर विशेष आयोजन

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध...

गेहूं की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा था 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ फिर लगी सीतामऊ पुलिस को खबर तो हो गए दो आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और...

भैसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को मिली एक और सफलता 101 किलो डोडाचूरी के साथ पंजाब का एक तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग...

विधायक व जन भागीदारी अध्यक्ष ने कॉलेज में वनस्पति विभाग की नवनिर्मित प्रयोगशाला का अवलोकन किया

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...