कमलनाथजी के दौरे को सफल बनाने एवं सदस्यता अभियान को लेकर हुआ व्यापक विचार विमर्श
नवगठित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
कमलनाथजी के दौरे को सफल बनाने एवं सदस्यता अभियान को लेकर हुआ व्यापक विचार विमर्श
श्री जोशी, श्री पाटील सहित वरिष्ठ नेतागण हुये बैठक में शामिल
मंदसौर। नवगठित जिला कांग्रेस कार्यसमिति की प्रथम बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथजी के आगामी 27 नवम्बर के दौरे को सफल बनाने एवं एआईसीसी द्वारा निर्देशित सदस्यता अभियान को सफल बनाने के मुख्य ऐजेंडे के साथ संपन्न बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटूकशंकर जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो, मोर्चा संगठनो के अध्यक्षो, विभागो एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्षो ने भागीदारी की। इस दौरान आमंत्रित वरिष्ठ नेतागण भी बैठक में उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटूकशंकर जोशी ने कहा कि आगामी 27 नवम्बर को मंदसौर नगर में कमलनाथजी का आगमन होना है। उनके दौरे से मंदसौर जिला मुख्यालय पर नगरिय निकाय चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हो इस दृष्टी से संगठन विशेष रूप से कार्य करे। उन्होनें मंच व्यवस्था से लेकर अन्य जरूरी प्रारूप के बारे में पदाधिकारियो को निर्देश प्रदान करते हुये दौरे को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होनें जिला कांग्रेस के नवनिर्माण के लिये की गयी पहल के लिये श्री पाटील एवं अन्य कांग्रेसजनो की प्रशंसा भी की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि माननीय कमलनाथजी के मंदसौर जिला मुख्यालय पर लंबे समय उपरांत प्रथम आगमन हो रहा है। उन्होने जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियो को टारगेट देते हुये सभा को सफल बनाने हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होनें 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक जारी जनगागरण पदयात्रा के आयोजन को गंभीरता से लेने एवं आगामी 19़ नवम्बर को इंदिराजी के जन्मदिवस संबंधी कार्यक्रमो से भी पदाधिकारियो को अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, नीमच जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार अहीर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्री परशुराम सिसोदिया, श्री राकेश पाटीदार, श्री ओमसिंह भाटी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण अनिल शर्मा, किशोर गोयल, बसंतीलाल सोलंकी, नोंदराम गुर्जर, शीतलसिंह बोराना, कृपालसिंह सोलंकी, सुरेश पाटीदार, जगदीश धनगर फोजी, कमलेश जायसवाली सोनू, करणसिंह रावत, भवानीशंकर धाकड, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, सेवादल अध्यक्ष श्री मांगुसिंह बोराना, एनएसुआई जिलाध्यक्ष सुनिल बसेर, पिछडा वर्ग विभाग जिलाध्यक्ष दीपकसिंह चौहान, सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष रफत पयामी, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष यूनूस मेव, अजा विभाग अध्यक्ष तरूण खिची, किसान कांग्रेस अध्यक्ष फकीरचंद्र गुर्जर, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण अजहर हयात मेव, विपिन जैन, दर्शन वधवा, रामरतन सूर्यवंशी, जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, त्रिलोक पाटीदार, नाथुलाल गेहलोत, भोपालसिंह सोलंकी, ललित चंदेल, बालेश्वर पाटीदार, अजय लोढा, गोविंदसिंह पंवार, मनजीतसिंह मनी, कमलेश जैन, बंशीलाल सोलंकी, योगेन्द्र जोशी, बम्हानंद पाटीदार, साबुबाई पालिवाल, गोविंदसिंह पंवार, शंकरलाल आंजना, शेलेन्द्र बघेरवाल, शक्तिदानसिंह सिसोदिया, बसंतीलाल सोलंकी, हीरालाल पाटीदार, मोहम्मद हुसैन रिसालदार ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण कचरूलाल मगर, हाजी सलीम अफगानी, प्रीतिपालसिंह राणा, मनोज मुजावदिया, सुरेन्द्र कुमावत, कैलाश चौधरी, देवेन्द्र योगी, जितेन्द्र सोपरा, मोहम्मद खलिल शेख, निर्विकार रातडिया, संजय मंडलोई, बहादुरसिंह बाजखेडी, रमणीक पोखरना, रफीक गल्ला, जितेन्द्रसिंह राजाखेडी, उदससिंह चौहान, लियाकत मेव, हसुैन खां पठान, अनिल बोराना, भोपालसिंह सोलंकी, सुल्तानसिंह गुर्जर, दुलेसिंह पंवार, दुलेसिंह चौहान, गोविंदसिंह सिसोदिया, दिग्गिवजयसिंह कोटडामाता, रघुराजसिंह लोगनी, सुनिता बंडी जैन, प्रहलाद शर्मा, अब्दुल सत्तार मंगवा, मुस्तफा कापडिया, विनोद शर्मा, लक्ष्मण मेघनानी, मुकेश रत्नावत एडवहोकेट, ओमती मिततल, शेलेन्द्र जोशी, राकेश सुरावत, रमेश ब्रिजवानी, मोहम्मद खलिल खान, चंदरसिंह, हाउन अजमेरी, किशन धनगर, दिनेश नायमा, श्यामलाल पाटीदार, धमेन्द्र शर्मा, अहमद नूर मंसुरी, मनीश चौहान, पुष्पा डांगी, रमेश जांगडे, कालुराम पाटीदार, बाबु मंसुरी, भूपेन्द्र मावर, कन्हैयालाल पाटीदार, अरविंद सोनी, चतुभूज रायकवार, भंवरलाल परमार, राजेश गुर्जर पप्पु, सलीम मंसुरी, मुरलीधर चिचानी, बालाराम गुर्जर, मुकेश टेलर, मांगीलाल डांगी, देवीलाल पाटीदार, महेश गुप्ता, सज्जनसिंह सोनगरा, मेहमून खां पठान, भगतराम बामनिया, भारतसिंह दायमा, बाबुलाल जाट, खदीर मुंशी, राजेन्द्र सोलंकी, अशरफ खान, शंभुलाल केलवा, रमेश कोठारी, विरेन्द्रसिं मंडलोई, रजाक वारसी, मेहताबसिंह पंवार, अशरफ पठान, जितेन्द्रसिंह राठौर, जुझारसिंह भाटी, गुलनवाज खान, गुमानसिंह पावटी गुर्जर, राधेश्याम चौहान, कमलसिंह मीणा, इंदसिंह आदी जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने किया व आभार जिला सचिव राजनाराण लाड ने माना।
सुरेश भाटी
9755516609