प्रेस क्लब दलौदा द्वारा की गई अपील
दलौदा::- कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर प्रेस क्लब एवम रोटरी क्लब के सयुक्त तत्वावधान में नगर वासियों से अपील की गई प्रेस क्लब दलौदा द्वारा नगर में फोर व्हीलर वाहन से नगर के प्रत्येक कालोनी मोहल्लों मोहल्लों में घूमकर प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा शोसियल दूरी का पालन करते हुए नगर में जनता से लॉक डाउन के दौरान नागरिको से अपील की की अपने घर से बहार न निकले अपने घर मे सुरक्षित रहे साथ ही शासन के नियमो का पालन करे इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विकास सुराणा, सचिव हेमन्त धनोतिया, वरिष्ठ सदस्य अनिल सुराणा, विजय मेहता,डॉ अजित जैन, सुरेश पितलिया, मुकेश सोनी, दीपक शर्मा,हस्तीमल भटेवरा,ललित जैन , अजय शर्मा, बंशीलाल धमनियां, इस्लाम अंसारी, देवीलाल धनगर, हारून कुरेशी, दीपक जैन पप्पू , डॉ निहारगर सहित प्रेस क्लब सदस्य उपस्तिथ थे ।
शासकीय महाविद्यालय दलौदा की रासेयो इकाई द्वारा एनएसएस शिविर आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का...
मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं इको क्लब...
मंगलवार को सीतामऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख 50 हजार की कीमत के आयशर ट्रक से 375 किलो अवैध...
मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदा मंडी चौकी पुलिस ने एक लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की...
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि दिनांक 21...