भाजपा सरकार बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों का विकास कर रही है - विधायक श्री परिहार 6 करोड के विकास कार्य के भूमिपूजन के साथ 1करोड के कार्यो का किया लोकार्पण
नीमच। विधानसभा क्षेत्र नीमच का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों की मूलभूत समस्याओं को भी दूर किया गया है। नीमच विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां विकास की कोई न कोई परियोजना न पहुंची हो। चाहे सड़क हो या नाली, बिजली हो या पेयजल की सुनियोजित व्यवस्था, नागरिक सुविधा के हर मोर्चे पर काम किया जा रहा है। यह बात विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कही।नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राएं अनवरत जारी है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे वार्ड क्रमांक 1 रावण रुंडी शिवनगर से विकास यात्रा का प्रारंभ किया गया। विकास यात्रा में लगभग 6 करोड के विकास कार्यो का पूजन व लगभग 1 करोड के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन मुूख्य अतिथि विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष नीमच स्वाति चौपडा,
एसडी एम ममता खेड़े, सीएमओ गरिमा पाटीदार,पार्षद राकेश किलोरिया, विजय बाफना, महेंद्र भटनागर,हेमन्त हरित,मण्डल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहन राणावत, विजय बाफना, दारा सिंह यादव, रामचंद्र धनगर, राकेश किलोरिया,मनोहर मोटवानी, संतोष चोपड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।यात्रा का जगह-जगह पर आम नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं अतिथियों को साफा पहनाकर व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान श्री परिहार ने कहा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्राएं निकाली जा रही है। इन यात्राओं के दौरान जहां एक ओर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगातें भी दी जा रही हैं।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के प्रत्येक तबके के विकास और कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में गॉव-गॉव, शहर-शहर विकास की गंगा बह रही है। चाहे विकास की बात हो, अद्योसंरचना से जुड़े कार्यो की बात हो या जनकल्याणकारी योजनाओं की बात हो, हर क्षेत्र में तेजी से काम हो रहे हैं।शुक्रवार काे विकास यात्रा जिसमें सेकड़ो महिलाएं एक जैसी चुंदड़ी की साड़ी एवं विकास यात्रा लिखी मटकियां सर पर रखकर चल रही थी, ये यात्रा सुबह रावण रुंडी से प्रारंभ होकर मुक्तिधाम, नीमच सिटी, रामपुरा दरवाजा, पिपली चौक, मैन बाजार, पुलिस चौकी, कोर्ट मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, प्रतापचौक, राठौर पार्क, माधवगंज, गोपालकृ़ष्ण गली होते हुए यादव मंडी में पहुंची।
स्वच्छता की दिलाई शपथ किया बुजुर्गो का सम्मान- विकास यात्रा में दौरान रावण रुंडी क्षेत्र शिवशक्ति नगर में नागरिको को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर 20 से अधिक बुजुर्गो का विधायक श्री परिहार ने शाल श्रीफल भेंट कर एवं माला पहनाकर सम्मान किया और आशीर्वाद लिया । सम्मान पाकर सभी बुजुर्ग आत्मविभोर हो गए।
इन कार्यो का किया भूमिपूजन-
विकाास यात्रा के दौरान सांवरिया नाला सौन्दर्यीकरण लागत 4 करोड 79 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 1 में मंशापूर्ण हनुूूमान मंदिर सीसी रोड लागत 12 लाख 40 हजार, रावण रुंडी क्षेत्र में महिला स्नानागृह निर्माण 5 लाख 7 हजार रुपए, रामपुरा दरवाजा पर महिला स्नानगृह लागत निर्माण 81 लाख 51 हजार रुपए, रामपुरा दरवाजा पर महिला स्नानगृह निर्माण लागत 4 लाख 96 हजार, वार्ड क्रमांक 3 शीतला माता मंदिर से जैन मंदिर पर सीसी रोड लागत 9 लाख 47 हजार रुपए रावण रुंडी में आंगनवाडी भवन ।इन कार्यो का किया लोकार्पण- शहाबुद्दीन बाबा दरगाह रोड पर पुलिया निर्माण लागत 85 लाख 70 हजार रुपए, सुलभ काम्प्लेक्स लागत 10 लाख रुपए, हरीशचंद्र तारामति प्रतिमा का अनावरण किया।
आज यह यात्रा बंगला नम्बर 60 पुरानी नगर पालिका से प्रारंभ होकर बघाना में विभिन्न स्थानों पर होती हुई बालाजी धाम स्थित पेट्रोल पंप पर समाप्त होगी।